Violence Erupts Over Children s Dispute in Rakswara Village Police Register Case दंपती की पिटाई के मामले में एफआईआर, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolence Erupts Over Children s Dispute in Rakswara Village Police Register Case

दंपती की पिटाई के मामले में एफआईआर

Kausambi News - करारी थाना क्षेत्र के रक्सवारा गांव में अर्जुन और उसकी पत्नी उमा देवी पर पड़ोसी दिलशाद और उसके रिश्तेदार ने हमला किया। गाली-गलौज के बाद डंडे से पिटाई की गई। बीच-बचाव करने पर उमा देवी को भी चोटें आईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
दंपती की पिटाई के मामले में एफआईआर

करारी थाना क्षेत्र के रक्सवारा गांव निवासी अर्जुन पुत्र स्व. अलोपी रैदास ने बताया कि 19 फरवरी की रात वह और उसकी पत्नी उमा देवी खेत से भूसा लाकर अपने घर पर रख रहे थे। तभी पड़ोसी दिलशाद पुत्र छोट्टन अपने रिश्तेदार अच्छे गद्दी निवासी थांभा अलावलपुर के साथ दीवार फांदकर घर में घुस आया। आरोप है कि इन दोनों ने बच्चों के विवाद को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर डंडे से पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी उमा देवी को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने दखल देकर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायल दंपती का मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।