Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolent Dispute in Sirathu SC ST Case Filed Against Neighbors
युवक को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज
Kausambi News - नगर पंचायत सिराथू के नया नगर मोहल्ला में मुन्ना धोबी पर आरोपियों ने गाली-गलौज के बाद पिटाई की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। मुन्ना ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 April 2025 04:22 PM
नगर पंचायत सिराथू के नया नगर मोहल्ला निवासी मुन्ना धोबी पुत्र मातादीन ने बताया कि बुधवार की शाम पुरानी बातों को लेकर कस्बे का उस्मान पुत्र एकराम गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने बेटे गुलफाम व पत्नी के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। पीड़ित की मानें तो पड़ोसी अकबर व अफसर आरोपियों की मदद करते हैं। आरोपियों से उसे और उसके परिजनों को जानमाल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी विवेचना सीओ सिराथू करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।