साउथ जोन के थल सेना भर्ती अधिकारी बने कर्नल वसीम
Kushinagar News - कुशीनगर के वीर अब्दुल हमीद नगर के निवासी कर्नल वसीम को साउथ जोन के थल सेना भर्ती अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे पूर्वी लद्दाख में तैनात थे। परिवार में इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल...
कुशीनगर। कुशीनगर के वीर अब्दुल हमीद नगर पिपरहिया निवासी कर्नल वसीम को साउथ जोन के थल सेना भर्ती अधिकारी बनाया गया है। भर्ती अधिकारी बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
वीर अब्दुल हमीद नगर टोला पिपरहिया निवासी कर्नल वसीम ने बताया कि इससे पहले उनकी पोस्टिंग जून 2020 में पूर्वी लद्दाख में थी। भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। उस समय में दो साल तक गलवान घाटी में सुरक्षा के लिए तैनात थे। आम तौर पर एक जवान या अधिकारी को गलावान घाटी में ऑक्सीजन कम होने के कारण दो वर्ष की अवधि तक ही तैनात किया जाता है। कर्नल ने बताया कि देश सेवा के लिए एक साल से अधिक भारत-चीन की सीमा पर तैनात किया गया था, बाद में राजस्थान के नसीराबाद में कमांडिंग ऑफिसर बनाया गया। वहां काबिलियत को देखते हुए उन्हें साउथ जोन के थल सेना का भर्ती अधिकारी बनाया गया है। भर्ती अधिकारी बनने पर पिता रिटायर लेफ्टिनेंट मुसाहब अली, माता सदरून निशा, पड़ोसी सुभाष, रिश्तेदार अजहर, इमामुद्दीन, नायक सलीम, बड़े पिता रिटायर कप्तान लियाकत अली, बबलू, नैयर, छोटे, मुन्ना आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।