स्कार्पियो बाइक सवार को रौंदते हुये सड़क पर पलटी, एक की मौत, आठ घायल
Kushinagar News - फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। फाजिलनगर-बघौचघाट मार्ग पर अशोगवा गांव के समीप एक स्कार्पियो रविवार की सुबह एक बाइक सवार को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर

फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद।
फाजिलनगर-बघौचघाट मार्ग पर अशोगवा गांव के समीप एक स्कार्पियो रविवार की सुबह एक बाइक सवार को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गईं। इस घटना में बाइक सवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि स्कार्पियो सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक को छोड़कर सबको डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।
चौरााखास थाना क्षेत्र के बकुलहर निवासी उमेश मिश्रा पुत्र नथुनी उम्र 48 वर्ष की भतीजी का शनिवार को तिलक गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद रविवार को घर से सुबह सात बजे वह किसी कार्य से फाजिलनगर जा रहे थे। अभी वह अशोगवा गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से तेज गति में आ रही एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने उनको रौंदते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकरा हुए पलट गई। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी। वहीं स्कार्पियो में सवार हरहंगी उम्र 71 वर्ष निवासी तिवारी छपरा, श्रीप्रकाश उम्र 52 वर्ष निवासी बनकटा बाजार, देवी वर्मा उम्र 80 वर्ष, धनेश वर्मा उम्र 40 वर्ष, हरिलाल उम्र 65 वर्ष, रामकैलाश उम्र 60 वर्ष निवासीगण पाण्डेय बरदहा, मोहित उम्र 28 वर्ष निवासी सेमरिया बिहार तथा मुकेश वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी हाटा गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के घर सूचना देते हुए ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार बाद हरिलाल को छोड़कर सबको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्कार्पियो किसी बारात से लौट रही थी और चालक को यकायक नींद आ गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवारीजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।