Interstate Bus Terminal Coming Soon to Tamkuhi Raj Kushinagar तमकुहीराज को बहुत जल्द मिलेगी अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की सुविधा, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsInterstate Bus Terminal Coming Soon to Tamkuhi Raj Kushinagar

तमकुहीराज को बहुत जल्द मिलेगी अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की सुविधा

Kushinagar News - कुशीनगर के तमकुहीराज में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की सुविधा जल्द ही मिलेगी। परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक ने जमीन का निरीक्षण करने का कार्यक्रम बनाया है। विधायक डॉ. असीम कुमार राय ने विधानसभा में इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 14 May 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
तमकुहीराज को बहुत जल्द मिलेगी अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की सुविधा

कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र से जुड़े लोगों को बहुत जल्द अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की सुविधा मिलने वाली है। सब कुछ ठीक रहा तो तमकुहीराज कस्बे से विभिन्न राज्यों के लिए आसानी से बसें उपलब्ध हो जाएगी, जिससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। इसके परिप्रेक्ष्य में बुधवार को शाम चार बजे उप्र परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक का दौरा तमकुहीराज में होना सुनिश्चित हुआ है। क्षेत्रीय प्रबंधक तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के हाईवे के इर्द-गिर्द स्थित उपर्युक्त जमीन का चयन कर शासन को अपनी रिपोर्ट भेजकर टर्मिनल का रास्ता आसान करेंगे। बीते दिनों उत्तर प्रदेश विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तमकुहीराज विधायक डॉ. असीम कुमार राय ने सदन में अपने क्षेत्र से जुड़ी तमाम समस्याओं को सदन में उठाया था।

उन्होंने चर्चा के दौरान ही सुलभ, सुगम एवं सुरक्षित परिवहन के लिए तमकुहीराज में आईएसबीटी की स्थापना की मांग की थी। इसके क्रम में शासन के निर्देश पर उप्र सरकार के विशेष सचिव द्वारा परिवहन विभाग से संबंधित समस्याओं पर कार्यवाही की संस्तुति का निर्देश दिया गया है। इसके अनुपालन में परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बुधवार शाम चार बजे तमकुहीराज कस्बे के समीप परियोजना के मुताबिक जमीन की उपलब्धता का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। क्षेत्रीय विधायक ने भरोसा जताया कि जल्द ही तमकुहीराज वासियों को अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।