सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव, कुशीनगर जिले में नहीं है बर्डफ्लू का खतरा
Kushinagar News - कुशीनगर में मुर्गियों में फैलने वाले वर्ड फ्लू का खतरा नहीं है। सभी सैंपल निगेटिव आने के कारण पशुपालन विभाग आश्वस्त है। जिले में 76 लेयर फार्म और 75 बायलर फार्म हैं, जो मुर्गियां और अण्डे का उत्पादन...

कुशीनगर। मुर्गियों में फैलने वाला वर्ड फ्लू का जिले में खतरा नहीं है। गोरखपुर में बाघिन की मौत से फैले वर्ड फ्लू को लेकर कुशीनगर का पशुपालन विभाग अलर्ट है। विभाग ने पिछले साल 240 तथा मार्च व अप्रैल महीने में 30 सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा था। सभी सैंपल निगेटिव आने के कारण विभाग समेत पशुपालन निश्चित है। ऐसे में मुर्गों को खाने में किसी प्रकार का खतरा नहीं है। जनपद में करीब 76 लेयर फार्म व 75 बायलर फार्म संचालित हैं। इनके माध्यम से 11.11 लाख बायलर तथा 3.06 करोड़ अण्डा का उत्पादन होता है। पशुपालन विभाग ने मुर्गियों को रोग से बचाने तथा वर्ड फ्लू को लेकर हमेशा चौकन्ना रहता है।
इनका तीन स्तर पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है। पिछले वित्तीय वर्ष में 240 सैंपल लेकर कैडार्ड आईबीआरआई बरेली भेजा गया था तथा नये वित्तीय वर्ष में मार्च महीने में 15 व अप्रैल महीने में 15 सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। बरेली में प्रयोगशाला नहीं होने के कारण पहले भोपाल स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए सैंपल को भेजा जाता था। इन सैंपल को तीन स्तर पर लिया जाता है। इसमें नेजुल, क्नैक्वल, सिरम शामिल होता है। यह सभी रिपोर्ट निगेटिव होने के कारण पशुपालक के साथ पशुपालन विभाग निश्चित है। ऐसे में जनपदवासियों को मुर्गे खाने से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। ------ जिले में बर्ड फ्लू को कोई खतरा नहीं है। जिले से लिये गये सभी सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव आये हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति मुर्गियां समेत अण्डे खा सकता है। पड़ोसी जनपद गोरखपुर को लेकर सावधानी बरती जा रही है। -डॉ. रविंद्र कुमार, जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कुशीनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।