Police Rescue 13-Month-Old Girl from Smoke-Filled Room in Fazilnagar धुआं भरे कमरे से पुलिस ने मासूम को सुरक्षित बाहर निकाला, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Rescue 13-Month-Old Girl from Smoke-Filled Room in Fazilnagar

धुआं भरे कमरे से पुलिस ने मासूम को सुरक्षित बाहर निकाला

Kushinagar News - फाजिलनगर(कुशीनगर)।फाजिलनगर में समउर मोड़ स्थित एक मकान के धुएं से भरे बंद कमरे से 13 माह की मासूम बच्ची को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 3 March 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
धुआं भरे कमरे से पुलिस ने मासूम को सुरक्षित बाहर निकाला

फाजिलनगर(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद

फाजिलनगर में समउर मोड़ स्थित एक मकान के धुएं से भरे बंद कमरे से 13 माह की मासूम बच्ची को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस की इस सक्रियता की कस्बे के लोग सराहना कर रहे हैं।

फाजिलनगर के व्यवसाई मनोज चौधरी समउर मोड़ पर स्थित मकान में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को वह दुकान पर चले गए थे। उनकी पत्नी संध्या रसोई घर में गैसचूल्हे पर भोजन बना रही थीं। बिस्तर पर 13 माह की बिटिया लाडो मोबाइल से खेल रही थी। किसी काम से संध्या बाहर चली गईं। उन्हें लौटने में देरी हो गई। इस बिस्तर पर बैठकर खेल रही 13 माह की मासूम नीचे उतरी और किसी तरह कमरे के दरवाजे में अंदर से कुंडी लगा दी। संध्या ने जलते गैस चूल्हे पर एक तरफ कुकर व दूसरी तरफ पतीली रखा था।

कुकर और पतीली दोनों लाल हो गया और कमरे में धुआं भर गया। किचन से धुंआ निकलते देख घबराई संध्या दौड़कर पहुंची तो सन्न रह गईं। दरवाजा अंदर से बंद था। वह चीखने-चिल्लाने लगीं। किसी ने बगल में स्थित पुलिस चौकी पर सूचना दे दी। चौकी प्रभारी मनोज कुमार वर्मा अपने सहयोगी सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों के सहयोग से कमरे का फाटक तोड़कर मासूम को सही सलामत बाहर निकाला। पुलिस की तत्परता की हर कोई सराहना कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।