बांसी नदी को गंडक नदी से जोड़ने के लिए डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा
Kushinagar News - जटहां बाजार में उप मुख्यमंत्री को बांसी नदी जीर्णोद्वार संघर्ष समिति ने एक मांग पत्र सौंपा। समिति ने मांग की कि बांसी नदी को बड़ी गंडक नदी से जोड़ा जाए। समिति के अध्यक्ष भीम सिंह का कहना है कि नदी का...

जटहां बाजार। बांसी नदी जीर्णोद्वार संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने शनिवार को आए उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को अपने कई साथियों का हस्ताक्षरित एक मांग पत्र सौंपा। इन लोगों ने बांसी नदी को बड़ी गंडक नदी से जोड़ने की मांग किया। समिति के अध्यक्ष भीम सिंह की अगुआई में राधेश्याम गुप्ता, जवाहर प्रसाद पाल, मनोज कुमार गोंड, सतीश कुमार सिंह, छेदी शर्मा, राघवेन्द्र पाण्डेय (समिति सलाहकार), शिवकुमार गोस्वामी, हरिओम चौरसिया, राजकुमार चौहान ने ज्ञापन सौंपा। बताया कि बांसी नदी का जल प्रवाह काफी दिनों से जगह जगह अवरुद्ध हो गया है। बांसी एक पौराणिक नदी है। इस नदी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन दूर दूर से आए लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। पानी कम होने के कारण करीब तीन वर्ष से श्रद्धालु उदासीन हैं। नदी के जीर्णोद्धार के लिए बड़ी गंडक नदी से जोड़ दिया जाए तो इसमें जलप्रवाह शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।