Children s Ceremony and Nutritional Support Program in Gola Gokarnnath डीएम एसपी ने खीर खिलाकर कराया अन्नप्राशन संस्कार , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsChildren s Ceremony and Nutritional Support Program in Gola Gokarnnath

डीएम एसपी ने खीर खिलाकर कराया अन्नप्राशन संस्कार

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी ने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार और महिलाओं की गोद भराई कराई। इस कार्यक्रम में पोषण किट भी वितरित की गईं। बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 19 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
डीएम एसपी ने खीर खिलाकर कराया अन्नप्राशन संस्कार

गोला गोकर्णनाथ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी ने खीर खिलाकर बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया। महिलाओं की गोद भराई कराई। बाल विकास परियोजना कार्यालय कुम्भी गोला के तत्वावधान में अन्नप्राशन, गोदभराई, सैम बच्चों की पहचान और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से जुड़े लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने को एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अन्नप्राशन संस्कार से हुई। शहर के मोहल्ला गांधी नगर निवासी रिंकू की बेटी तनवी, कोरैया निवासी प्रवीण वर्मा और मुस्कान की बेटी वैष्णवी और गांधीनगर निवासी योगेन्द्र वर्मा और मिथलेश वर्मा की बेटी शुभी का अन्नप्राशसन कराया गया।

कोरैया निवासी पप्पू की पत्नी डाली, अर्जुन नगर निवासी राहुल प्रजापति की पत्नी रोली, मझिगवां निवासी सचिन कुमार की पत्नी रोशनी देवी को गोदभराई रस्म के साथ पोषण किट वितरित की गई। सैम श्रेणी के तहत चिन्हित बच्चों में हफीजपुर के मोबीन, सितारा की बेटी मन्नत, लाल्हापुर निवासी सूरज के बेटे जोगेंद्र और इसी गांव के आशीष कुमार की बेटी अवन्तिका को पोषण किट दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।