कवि सम्मेलन : ये शंकर जी की काशी है, ये नगरी अविनाशी है
Lakhimpur-khiri News - ऐतिहासिक चैती मेला के 11 वें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका अलका सिंह पहाड़िया ने देवी गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सूफी गायक बाबा आशुतोष द्विवेदी ने की।...

ऐतिहासिक चैती मेला के 11 वें दिन सांस्कृतिक मंच पर भोजपुरी गायिका अलका सिंह पहाड़िया एण्ड पार्टी के कलाकारों ने भोजपुरी देवी गीत सुनकर ऐसा समां बांधा कि श्रोता कार्यक्रम समापन तक डटे रहे। मुख्य अतिथि लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष जिला अध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम शुरू कराया। कार्यक्रम की शुरुआत सूफी सिंगर बाबा आशुतोष द्विवेदी ने भोजपुरी देवी गीत से हुई- जगदम्बा घर में दियरा बार अइली हे। स्वागत गीत- आज मेरे पिया घर आएंगे उन्होंने गाया। इसके अलावा ये शंकर जी की काशी है, ये नगरी अविनाशी है गाकर तालियां बटोरीं। बरेली की डांसर अंजू, मुस्कान ने रिकार्डिं गीतों पर नृत्य कर शमां बांध दी। वालीवुड सिंगर अलका सिंह पहाड़िया ने भोजपुरी देवी गीत गाया- निमिया के डाल झुलवा, राम आयेगी तो अंगना सजाउगी, दीप जलाके दिवाली मै मनाउंगी। आर के इवेंट्स लखीमपुर द्वारा आर्गन पर पंकज, गिटार पर विनय, पैड पर राजेश दीक्षित, तबला पर दीपक सिंह, ढोलक पर हरेंद्र शर्मा और आकाश ने साथ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।