Cultural Showcase at Chait Mela Kapil Babra Group Performs Traditional Dance and Drama चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCultural Showcase at Chait Mela Kapil Babra Group Performs Traditional Dance and Drama

चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में चैती मेले के चौथे दिन कपिल बाबरा ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि शरद बाजपेयी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कलाकारों ने भगवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 9 April 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

गोला गोकर्णनाथ। ऐतिहासिक मेला चैती के चौथे दिन सांस्कृतिक मंच पर कपिल बाबरा ग्रुप उत्तराखंड द्वारा सुंदर झाकियां दिखाई गईं। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद बाजपेयी, विशिष्ट अतिथि डा. कमलेश वर्मा, समाजसेवी राम औतार शाह, पूर्व सभासद हरिओम मिश्रा, पूर्व सभासद संगम दीक्षित,पूर्व प्रधानाचार्य राम नरेश मिश्रा, कृषक समाज इंटर कालेज के शिक्षक श्याम मूर्ति शुक्ला, विनय प्रकाश शुक्ला, प्रो. योगेश कनौजिया, पूर्व सैनिक राजेश्वर सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष शिव चन्द्र शाह और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुरुआत की। सांस्कृतिक मंच का संचालन संजीव दीक्षित ने किया। उत्तराखंड के कपिल बाबरा ग्रुप के कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश वंदना से की। जय देव जय देव, कृपा करो कृपा करो कृपा करो गौरीलाल पर कलाकारों ने नृत्य किया। कलाकारों ने भगवान विष्णु जी के वामन अवतार की लीला का दर्शन कराया। अल्मोड़ा के अनिल तूफानी ने भगवान नारायण की महाआरती की। जिसमें -गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो रिकांर्डिग धुन पर तीन दीपकों को हाथों और सिर पर रखकर नृत्य करते हुए औलोकिक छटा बिखेरी। उत्तराखंड रामनगर के प्रदीप आर्या, नेकू, रिषभ भारद्वाज, धीरज आर्य द्वारा भगवान रामलला की झांकी दिखाई गई। उत्तराखंड की दिव्या टीम में गुनगुन, अंजली, सुहानी ने सुनाया सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आये हैं। हमको तो बस राम राज्य ही चाहिए। उत्तराखंड के बृजेश बाबरा टीम के रितिक और जायसमीन मिश्रा ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। कपिल बाबरा द्वारा भगवान शिव और बृजेश बाबरा द्वारा मां गंगा की सुंदर झांकी दिखाई गई। जिसमें मानो तो मै गंगा मां हूं न मानों तो बहता पानी, पर कलाकार ने नृत्य करते हुए हाथ से जब गंगाजल की अलौकिक छटा बिखेरी।

कार्यक्रम में सभासद नानक चन्द्र वर्मा, आनंद सोनी, हर्ष अवस्थी, रज्जन खाँ,कफील अहमद, इजरान अहमद, धर्मेन्द्र जायसवाल,साहिद अंसारी, रियाजुद्दीन, मोहित कनौजिया, राजेश कुमार वर्मा, हरिओम वर्मा, अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।

बाक्स

चैती मेला में आज-

- ऐतिहासिक मेला चैती के सांस्कृतिक मंच पर आज 9 अप्रैल को खाटू श्याम संकीर्तन मेघा रुहानी, मुकेश सांवरिया द्वारा कार्यक्रम रात्रि आठ बजे से।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।