DM Durga Shakti Nagpal Inspects Motipur Primary School Expresses Anger Over Empty Classrooms समय से पहले छुट्टी पर डीएम का फूटा गुस्सा, रोका वेतन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDM Durga Shakti Nagpal Inspects Motipur Primary School Expresses Anger Over Empty Classrooms

समय से पहले छुट्टी पर डीएम का फूटा गुस्सा, रोका वेतन

Lakhimpur-khiri News - मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मोतीपुर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय लगभग खाली था, जिससे डीएम नाराज हो गईं। उन्होंने शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 15 April 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
समय से पहले छुट्टी पर डीएम का फूटा गुस्सा, रोका वेतन

मंगलवार को मोतीपुर के प्राथमिक विद्यालय का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने औचक निरीक्षण किया और वहां जो देखा, उससे वह हैरान भी हुईं और नाराज़ भी। डीएम करीब 12:50 बजे जब डीएम प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर पहुंचीं तो विद्यालय लगभग खाली था। अधिकांश बच्चे घर जा चुके थे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि वह दोपहर दो बजे से आयोजित संकुल मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं, इसलिए बच्चों को समय से पहले अवकाश दे दिया गया। यह सुनते ही डीएम नाराज हो गईं। डीएम ने बीएसए को इं. प्रधानाध्यापक दीपा चौधरी, सहायक अध्यापिकाएं नीलम और सोनू रानी वर्मा का वेतन बाधित करने और शिक्षामित्र ममता सिंह, शालिनी अवस्थी, वंदना वर्मा व आरती देवी का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा गया। घर लौट रहे बच्चों को देखकर डीएम ने उन्हें रोका और सीधे संवाद किया। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता, भोजन की नियमितता और स्कूल में पढ़ाई की स्थिति के बारे में सवाल पूछे। डीएम ने तत्काल निर्देश दिया कि दोपहर 2 बजे तक सभी बच्चों को विद्यालय में रोका जाए और शैक्षणिक गतिविधियां पूरी लगन से चलाई जाएं। इसके बाद डीएम उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर पहुंची। वहां उन्होंने कक्षा-कक्षों में जाकर बच्चों से सीधा संवाद किया। बच्चों से पढ़ाई के स्तर को परखने के लिए प्रश्न पूछे। साथ ही मिड डे मील की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति और कक्षा संचालन की स्थिति का भी गहन निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।