डीआरएम ने किया निरीक्षण, ज्ञापन देने पहुंचे व्यापारी निराश
Lakhimpur-khiri News - लखनऊ के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने लखीमपुर से मैलानी तक यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। व्यापारियों ने कम ट्रेनों और दिल्ली-मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की मांग की, लेकिन डीआरएम ने ज्ञापन नहीं लिया। निरीक्षण...

लखीमपुर। लखनऊ डीआरएम गौरव अग्रवाल ने सोमवार को लखीमपुर से लेकर मैलानी तक यात्री सुविधाओं की पड़ताल की। इस दौरान कम ट्रेनें और दिल्ली मुबई के लिए सीधी ट्रेन सुविधा की मांग करने पहुंचे व्यापारियो से डीआरएम नही मिले।आलम यह रहा कि ज्ञापन लेने भी अपने स्पेशल कोच से बाहर नहीं निकले। इससे व्यापारी निराश होकर लौट गए। लखनऊ डीआरएम गौरव अग्रवाल लखनऊ मैलानी रेल खंड का निरीक्षण करने पहुंचे। लखनऊ से सुबह नौ बजे डीआरएम स्पेशल चली। यह लखीमपुर स्टेशन 12.10 बजे पहुंची। बीस मिनट निरीक्षण के बाद गोला के लिए 1.35 बजे, फिर मैलानी जंक्शन 2.50 बजे पहुंचे। जंक्शन पर 70 मिनट निरीक्षण किया। इसके बाद लखनऊ के लिए वापसी हुई। लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान बक्शी का तालाब, सिधौली, सीतापुर, लखीमपुर, गोलागोकर्ण नाथ और मैलानी स्टेशनों पर स्टेशन भवन, समपार फाटक, पुल, सिग्नल, स्टेशन यार्ड और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में संरक्षा, स्वच्छता और पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बक्शी का तालाब, सिधौली, सीतापुर और लखीमपुर स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की पड़ताल की। मंडल रेल प्रबन्धक ने लखीमपुर और गोलागोकर्ण नाथ स्टेशनों पर भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई, पेयजल, खानपान स्टाल, एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टाल, पुरुष व महिला प्रतीक्षालय भी देखा। स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लखीमपुर स्टेशन पर पहुंचे डीआरएम से मिलने और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ दिल्ली और मुबई के लिए ट्रेन की मांग को लेकर तमाम व्यापारी पहुंचे। इस दौरान डीआरएम ने ज्ञापन भी नही लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।