Forest Department Implements 7 Km Fencing to Curb Tiger Attacks and Timber Theft कुकरा इलाके में जंगल के किनारे कराई गई तार फेंसिंग, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsForest Department Implements 7 Km Fencing to Curb Tiger Attacks and Timber Theft

कुकरा इलाके में जंगल के किनारे कराई गई तार फेंसिंग

Lakhimpur-khiri News - वन विभाग ने बाघ हमलों और लकड़ी चोरी पर नियंत्रण पाने के लिए 7 किलोमीटर तार फेंसिंग का काम किया है। इस कदम से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और जंगल से लकड़ी चोरी की घटनाओं में कमी आने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 9 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
कुकरा इलाके में जंगल के किनारे कराई गई तार फेंसिंग

इलाके में बढ़ रही बाघ हमले और लकड़ी चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने सात किलोमीटर तार फेंसिंग का काम कराया है जिससे लोगों ने राहत महसूस की है। मैलानी रेंज में बाघ के हमले से तमाम नागरिकों और पशुओं की जाने जा चुकी हैं। बाघ हर रोज आबादी के पास कहीं ना कहीं देखा जा रहा था। जिससे लोगों में दहशत कम नहीं हो रही थी। खेती किसानी का काम करने वाले लोगों को हर समय जान का खतरा बना था। इलाके की लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कई बार जंगल में तार लगवाए जाने की बात भी उठती रही है। जिस पर विभाग ने संज्ञान लिया और रामानदी घाट से जटपुरा तक 7.2 किलोमीटर जंगल सीमा पर तार फेसिंग कराई गई है। जिससे मानव और वन्य जीव संघर्ष रोकने में भी मदद मिलेगी और माना जा रहा है कि जंगल से लकड़ी चोरी की घटनाओं पर भी प्रभाव भी अंकुश लग जाएगा। जटपुरा बीट में दुधवा बफर जोन सेंचुरी में तार खींचे जा रहे हैं ताकि वन जीव गांव की तरफ ना पहुंचे और कोई घटना ना हो। लकड़कट्टा जो रात में लकड़ी चोरी करते हैं उस पर भी प्रभावी रोक लग जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।