Fraudsters Scam Youth of 1 Lakh with Fake Canada Ticket कनाडा का फर्जी टिकट देकर हड़प लिए एक लाख रुपये, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFraudsters Scam Youth of 1 Lakh with Fake Canada Ticket

कनाडा का फर्जी टिकट देकर हड़प लिए एक लाख रुपये

Lakhimpur-khiri News - कनाडा जाने के लिए एक युवक को फर्जी टिकट देकर एक लाख रुपये ठग लिए गए। युवक जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, तो उसे पता चला कि टिकट फर्जी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। युवक ने महंगे दामों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 25 March 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
कनाडा का फर्जी टिकट देकर हड़प लिए एक लाख रुपये

कनाडा का फर्जी टिकट देकर जालसाजों ने एक युवक ने एक लाख रुपये ठग लिए। युवक जब फर्जी टिकट लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। तब उसे टिकट फर्जी होने की बात पता चली। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सदर कोतवाली के गांव रंजीत पुरवा मजरा बरौला निवासी गुरमुख सिंह ने बताया कि उसके बेटे मान सिंह को स्टडी वीजा पर कनाडा जाना था। उन्होंने हवाई जहाज का टिकट बुक कराने के लिए अपने पूर्व परिचित रमनदीप सिंह से कहा। मौजमाबाद निवासी रमनदीप ने उसकी मुलाकात गोमतीनगर लखनऊ निवासी शहबाज खां उर्फ फैजी से कराई और कहा कि यह हवाई टिकट बुक कराने का कार्य करता है। पूर्व में कई बार उससे हवाई जहाज की टिकटे बुक करवा चुका है। विश्वास में आकर सात मई 2023 को बेटे मान सिंह के नाम से दिल्ली से कनाडा की यात्रा के लिए 23 अगस्त 23 को एक हवाई टिकट बुक करवाया। टिकट की पूरी धनराशि एक लाख बारह हजार रुपये अपने खाते से आरोपी शहबाज खां के बैंक खाते स्थानांतरित किए। नियत तिथि को उसका मान सिंह कनाडा की यात्रा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने यह कहते हुये मान सिंह को एयरपोर्ट के अन्दर जाने से रोक दिया कि उसकी टिकट फर्जी है। उसी दिन उन्होंने कई बार आरोपियों को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई। जैसे तैसे रुपयों की तत्काल व्यवस्था कर अर्जेन्ट टिकट महंगे दामों पर खरीद कर दी और कनाडा भेजा। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। थाना फूलबेहड़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।