Grand Conclusion of Summer Workshop Promoting Tharu Tribal Culture in Lakhimpur वाईडी कॉलेज में दिखी थारू संस्कृति की झलक, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGrand Conclusion of Summer Workshop Promoting Tharu Tribal Culture in Lakhimpur

वाईडी कॉलेज में दिखी थारू संस्कृति की झलक

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में थारू जनजातीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य और निदेशक ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने थारू जनजाति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 1 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
वाईडी कॉलेज में दिखी थारू संस्कृति की झलक

लखीमपुर। थारू जनजातीय कला-संस्कृति को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन सृजन कार्यशाला का भव्य समापन हुआ। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल और कार्यक्रम संयोजिका प्रो. ज्योति पन्त ने लिया था। कार्यशाला के समापन समारोह में संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि थारू जनजाति की पारंपरिक कला, गायन, वेशभूषा और खानपान को सहेजने हेतु ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर थारू समुदाय को प्रतिनिधित्व देने के लिए संस्थान द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और भविष्य में इन्हें राष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए विशेष योजनाएं बनेंगी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुभाष चन्द्रा ने किया। उन्होंने सृजन कार्यशाला की रूपरेखा और उद्देश्यों को रेखांकित किया। कार्यक्रम संयोजिका प्रो. ज्योति पन्त ने बताया कि कार्यशाला में लगभग 45 थारू एवं गैर-थारू छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत भारतीय संस्कृति और जनजातीय परंपराओं को आगे बढ़ाना इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य रहा। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि निदेशक अतुल द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।