निघासन में भी वकीलों ने किया प्रदर्शन
Lakhimpur-khiri News - वकीलों ने अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों के खिलाफ निघासन में कलमबंद हड़ताल की और रजिस्ट्री दफ्तर में धरना दिया। यूपी बार कौंसिल के आह्वान पर वकीलों ने जुलूस निकाला और संशोधन विधेयक को काला...

अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों के विरोध में वकीलों ने निघासन में मंगलवार को कलमबंद हड़ताल रखकर रजिस्ट्री दफ्तर में धरना दिया। यूपी बार कौंसिल के आह्वान पर वकीलों ने इसके साथ ही जुलूस भी निकाला। वकीलों ने अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन करने के लिए लाए गए विधेयक का विरोध किया। कलमबंद हड़ताल कर वकील तहसील से नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचे। वहां धरने पर बैठे वकीलों ने सभा की। इसको संबोधित करते हुए उन्होंने संशोधन विधेयक को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने के नारे लगाए। संशोधन विधेयक को अधिवक्ता समाज की स्वतंत्रता का हनन और वकीलों की आवाज दबाने का प्रयास बताया। इसमें तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अंबरीश श्रीवास्तव, मंत्री टीएल यादव सहित श्यामबाबू, नवदीप सिंह, बीपी श्रीवास्तव, वीरेंद्र रुहेला, पंकज जायसवाल, सुबोध पांडे आदि वकील शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।