Local Business Association Demands Biometric Facility in Palia Tax Office वाणिज्य कर कार्यालय में बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLocal Business Association Demands Biometric Facility in Palia Tax Office

वाणिज्य कर कार्यालय में बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर

Lakhimpur-khiri News - नगर व्यापार मंडल और पलिया टैक्स बार एसोसिएशन ने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर को ज्ञापन देकर पलिया कार्यालय में बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन के लिए लखीमपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 8 March 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
वाणिज्य कर कार्यालय में बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर

नगर व्यापार मंडल व पलिया टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से एडिशनल कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर पलिया को देकर स्थानीय कार्यालय में बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी व टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारी डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर अशोक सिंह से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पलिया वाणिज्य कर कार्यालय में बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि नए शासनादेश के अनुसार जीएसटी पंजीयन के लिए बायोमेट्रिक साक्ष्य जरुरी होने पर यहां के व्यापारियों को लखीमपुर कार्यालय जाना पड़ेगा जो कि व्यवहारिक नहीं है। इससे बेहतर यह है कि पलिया कार्यालय में ही यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाए। जिससे व्यापारियों की बेवजह की भागदौड़ बच जाएगी और विभाग का काम भी आसानी व सरल तरीके से हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।