Mass Wedding Ceremony in Gola and Mohammadi 608 Couples Tie the Knot गोला और मोहम्मदी में एक दूजे के हुए 608 जोड़े, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMass Wedding Ceremony in Gola and Mohammadi 608 Couples Tie the Knot

गोला और मोहम्मदी में एक दूजे के हुए 608 जोड़े

Lakhimpur-khiri News - गोला और मोहम्मदी में रविवार को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 608 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। गोला में 341 और मोहम्मदी में 267 जोड़ों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से विवाह किया। इस आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 2 March 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
गोला और मोहम्मदी में एक दूजे के हुए 608 जोड़े

गोला और मोहम्मदी में रविवार को सरकारी मंडप के नीचे 608 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा। इस समारोह में दस ब्लाकों के जोड़ों ने अपनी रस्में निभाईं। पंचायती राज समिति के सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह और गोला विधायक अमन गिरी ने नए जोड़ों कों आशीर्वाद दिया। गोला शहर के राजेंद्र गिरि स्टेडियम में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुंभी, बेहजम, ईसानगर और बिजुआ ब्लाक के 341 जोड़े एक हो गए। कुंभी ब्लॉक में 143 और बिजुआ के 159 सहित कुल 341 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से हुआ। चार पुरोहित स्टेज से मंत्रोच्चारण और प्रत्येक वेदी पर एक पुरोहित मौजूद रहकर विवाह की रस्मे संपन्न कराई। सामूहिक विवाह के लिए कुल 90 वेदियां बनाई गई थी, जिन पर पुरोहितों ने विवाह एक दूजे को जय माल पहनवाकर संपन्न कराया। मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि रहे। बीडीओ हनुमान प्रसाद मिश्र ने बताया कि रविवार को विकासखंड बिजुआ के 159 जोड़े, गोला कुंभी के 143, मैलानी के तीन, रमियाबेहड़ के दो, ईसानगर के दो, लखीमपुर के 20, मितौली के आठ, बेहजम के तीन नकहा के तीन कुल 341 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी तेजस्वी मिश्रा, एडीओ समाज कल्याण अमर सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मोहम्मदी क्षेत्र के गांव रविंद्र नगर मियांपुर कॉलोनी में रविवार को 267 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की है। मुख्य अतिथि पंचायती राज सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कन्यादान की रस्म अदा की वहीं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई ने वर वधू को उपहार देकर विदा किया है। 267 जोड़ों में दो जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय के थे। अव्यवस्थाओं के चलते कन्या और वर पक्ष के लोग भूख प्यास से परेशान होकर भटकते रहे। गायत्री परिवार की टीम द्वारा विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें पसगवां ब्लॉक के 136, मोहम्मदी 124, बांकेगंज 2 कस्बा बरवर 2 और मोहम्मदी नगर के 2 जोड़ों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन में आहुति देकर विवाह की रस्म पूरी की है। मुस्लिम समुदाय के दो लोगों को काजी द्वारा निकाह पढ़ाया गया है। आयोजन की व्यवस्था ग्राम प्रधान मिथुन ढाली, बी डी ओ मोहम्मदी और पसगवां की देखरेख में संपन्न कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।