मदरसा बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन 128 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
Lakhimpur-khiri News - बुधवार को जिले में मदरसा बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन उर्दू साहित्य की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पहली पाली में 577 में से 476 छात्र उपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 163 में से 136 ने परीक्षा...

जिले में बुधवार को मदरसा बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन उर्दू साहित्य की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा जिले के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली में तीनों केंद्रों पर परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में दो केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। बुधवार को प्रथम पाली में कुल 577 छात्र-छात्राओं में से 476 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 101 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में कुल 163 परीक्षार्थियों में से 136 ने परीक्षा दी। जबकि 27 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले सघन जांच से गुजरना पड़ा। ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री परीक्षा कक्ष में न ले जाई जा सके। सचल दलों ने भी परीक्षा केंद्रों पर गहन निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।