बाइक चोर को पकड़ा, दो बाइकें बरामद
Lakhimpur-khiri News - मैगलगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महादेव कन्नौजिया नामक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने हाल ही में दो बाइकें चोरी की थीं, जिन्हें पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर...

मैगलगंज। मैगलगंज पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने पूर्व में चोरी हुई दो बाइकें बरामद करने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर मैगलगंज रमेश चंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि खखरा गांव का निवासी महादेव कन्नौजिया, पुत्र बुलाकी, चोरी की बाइकें लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसआई बिनोद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश दी और महादेव को धर दबोचा। गहन पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कुछ दिन पहले दो बाइकें चोरी की थीं, जिन्हें उसने छिपाकर रखा हुआ था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उक्त दोनों बाइकें बरामद कर ली हैं। बरामद की गई दोनों बाइकें अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई थीं और पुलिस को काफी समय से उनकी तलाश थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय चोरों के खिलाफ पुलिस की सख्त नजर बनी हुई है और जल्द ही अन्य मामलों का भी खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।