पब्लिक कालेज में हुआ फुटबाल टूर्नामेंट
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के पब्लिक इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा ने फुटबॉल टीम बनाई और खेल के महत्व पर जोर...

गोला गोकर्णनाथ। पब्लिक इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रर्दशन किया। कालेज के पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्रों की फुटबॉल टीम बनाकर उनके मध्य प्रतियोगिता कराई। प्रतिभागियों को खेलकूद के प्रति जागरूक और प्रोत्साहन किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, खेलने की कोई उम्र नहीं होती। खेल से शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ रहते हैं। यह एक पारंपरिक खेल प्रतियोगिता है। खेल में हार-जीत लगी रहती है। हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करना चाहिए। इसके साथ विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता अभय कुमार जायसवाल ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और भारतीय संविधान तथा देश के प्रति बाबा साहब के योगदान को याद करके उनके प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता अर्पित की। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।