Route Diversion Due to Overbridge Construction Between Lakhimpur and Sitapur राहत: दूरी बढ़ने के बाद भी नहीं बढ़ा बसों का किराया, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRoute Diversion Due to Overbridge Construction Between Lakhimpur and Sitapur

राहत: दूरी बढ़ने के बाद भी नहीं बढ़ा बसों का किराया

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर और सीतापुर के बीच ओवरब्रिज निर्माण के कारण रूट डायर्वजन किया गया है, जिससे यात्रा में लगभग 22 किलोमीटर का फेर बढ़ गया है। अनुबंधित बस मालिक पुराने किराए पर ही सेवा प्रदान कर रहे हैं। 25 मार्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 March 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
राहत: दूरी बढ़ने के बाद भी नहीं बढ़ा बसों का किराया

लखीमपुर सीतापुर के बीच चल रहे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रूट डायर्वजन चल रहा है। लखीमपुर से सीतापुर पहुंचने को लगभग 22 किलोमीटर का फेर बढ़ गया है। इसके बाद भी लखीमपुर डिपो के अनुबंधित बस मालिको ने पुराने किराए पर ही सफर की सुविधा दे रहे है। लखीमपुर डिपो में अनुबंधित बसे ही हैं। साथ ही लखीमपुर सीतापुर,लखनऊ रूट पर डग्गामार वाहन भी संचालित होते है। ऐसे में हरगांव में ओवरब्रिज निर्माण के चलते रूट डायर्वन किये जाने से लगभग 22 किलोमीटर का फेर बढ़ गया है। रोडवेज यात्रियों को अधिक किराया न देना पड़े और डग्गामार वाहन इसका लाभ न उठा सके इसके चलते अनुबंधित बस मालिको ने पुराने किराये पर ही सुविधा दे रहे है। डिपो के केंद्र प्रभारी नफासत अली ने बताया कि बढ़े किलोमीटर को लेकर नयी किराया सूची बनी थी। इस पर अनुबंधित बस मालिको ने असहमति जताकर पुराने किराये पर ही बसें संचालित कर रहे है। इससे डग्गामार वाहनों को लाभ नहीं हो सकेगा। अभी 25 मार्च तक इसके बाद आठ अफ्रेल से 12 अफ्रेल तक हरगांव क्रासिंग पर चल रहे ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर रूटडायर्वजन रहेगा। इसके चलते रोडवेज बसे लखीमपुर,लहरपुर होकर और काजीकमालपुर होकर गुजारी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।