ओवरटेक करने के चलते ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, चार घायल
Lakhimpur-khiri News - नेशनल हाइवे 730 पर कुंवरपुर गांव में एक डबल डेकर बस और ट्रक के बीच भयानक टक्कर हुई। बस चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बस में सवार अन्य यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। घटना की सूचना पर...

संसारपुर। नेशनल हाइवे 730 पर थाना हैदराबाद क्षेत्र के कुवंरपुर गांव में आनन्द बिहार दिल्ली से लखीमपुर वापस जा रही डबल डेकर बस रविवार की सुबह वाहन को ओवरटेक करने के चलते गोला से खुटार की तरफ जा रही ट्रक में सामने से टकरा गई। इसमें दोनो वाहनों के चालक-परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। आनंद बिहार दिल्ली से सवारी भरकर लखीमपुर बापस जा रही राहुल ट्रेवल्स की डबल डेकर बस थाना हैदराबाद के कुंवरपुर गांव में पहुंचने पर कोल्डड्रिंक लदी ट्रक से ओवरटेक करने के चक्कर मे सामने से टकरा गई। जिसमें बस चालक परमजीत सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी अम्बारा थाना भीरा, परिचालक रवि वर्मा पुत्र कल्लूराम निवासी अशोगापुर थाना फूलबेहड़ व ट्रक चालक कल्लू पुत्र भगवान दास निवासी सोनोरा मुरारपुर जिला बरेली, परिचालक जगदीश प्रसाद पुत्र लल्लूराम निवासी भुता बरेली बुरी तरह फंसकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण चालक ने गलत साइड जाकर साथ चल रहे दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। इतने में सामने से ट्रक आ गई और टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनो वाहनों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि बस में सवार किसी अन्य यात्री को कोई चोट नही आई। हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी 5777 के आरक्षी रूपकिशोर व चालक मुनेंद्र कुमार ने दोनो वाहनों में दबे पड़े चालको को किसी तरह बाहर निकलवाया। जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से गोला सीएचसी भिजवाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर के दिया गया। दिल्ली से लखीमपुर जा रही डबल डेकर बस में सवार यात्रियों को दूसरी गाड़ी की मदद से उनके गंतव्य के लिए सुरक्षित भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।