भारतीय मुद्रा के साथ नेपाली महिला को एसएसबी ने पकड़ा
Lakhimpur-khiri News - भारत नेपाल के गौरीफंटा सीमा पर एसएसबी ने एक नेपाली महिला प्रभाती देवी थापा को तीन लाख 26 हजार 700 रुपये की भारतीय करेंसी के साथ पकड़ा। महिला ने बताया कि वह पंजाब के पठानकोट में काम करती है और अपने घर...

भारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर पर एसएसबी ने एक नेपाली महिला को लाखों रुपये की भारतीय करेंसी के साथ पकड़ा है। महिला को करेंसी आदि का सीजर बनाकर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। गौरीफंटा के सहायक कमांडेंट समीर सेन के नेतृत्व में कस्टम की टीम के साथ एसएसबी चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक नेपाली महिला प्रभाती देवी थापा निवासी वार्ड नंबर एक जिला बझांग नेपाल को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में महिला के पास से तीन लाख 26 हजार 700 रुपये की भारतीय करेंसी बरामद की गई है। यह महिला भारत से नेपाल जा रही थी। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पंजाब के पठानकोट में कार्य करती है और मकान निर्माण कार्य में उसने यह धनराशि प्राप्त की थी और अपने घर लौट रही थी। फिलहाल महिला को करेंसी के साथ सीजर बनाकर कस्टम के सुपुर्द किया गया है। कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी ने बताया कि एसएसबी लगातार तस्करी समेत अन्य सुरक्षा को लेकर सतर्क रहती है और सतर्कता का ही उदाहरण है कि अवैध कामों पर काफी हद तक अंकुश लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।