संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
Lakhimpur-khiri News - फरधान के एक गांव में विवाहिता प्रीति देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रीति...

फरधान। थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई म्रतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुनील कुमार की मौजूदगी में पुलिस के द्वारा शव का पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है । गोला थाना क्षेत्र के कालीचरनपुर के रहने वाले सूरजपाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी प्रीति देवी की शादी फरधान थाना क्षेत्र के गांव सिसांवां कला के रहने वाले रामवीर के साथ की थी। गुरुवार को प्रीति देवी अपनी ससुराल सिसांवां कला में चारपाई पर मृत पड़ी हुई मिली, जिसके शरीर और गले में चोट के निशान हैं। परिवार के सभी लोग फरार हो गए है। फरधान पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर विवेचना शुरू कर दी है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतका के पिता को कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।