तीन गांवों में फिर बाघ ने फैलाई दहशत
Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां में दुधवा टाइगर रिजर्व से भटककर बाघों की आबादी में चहलकदमी बढ़ गई है। हाल ही में एक बाघ कुरियाना, बसंतापुर कलां और सेमरीपुरवा में देखा गया। इससे स्थानीय लोगों में दहशत है। पहले एक बाघिन ने...

पलियाकलां। दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से भटककर आबादी के बीच बाघों की चहलकदमी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को एक बार फिर बाघ कुरियाना, बसंतापुर कलां और सेमरीपुरवा में देखा गया। बाघ देखें जाने का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। बताया जाता है कि यह वही बाघिन है तो दो दिन पहले कोतवाली के पास देखी गई थी। पलिया शहर से कुरियाना इलाका सटा होने के चलते शहर के मोहल्ला बरबंडा और किसान दो के लोगों में दहशत नजर आई। बुधवार को तड़के सुबह जंगल से भटककर एक बाघिन फुलवरिया गांव में जा पहुंची थी। यहां बाघिन ने गांव निवासी राम केवल पुत्र मिहीलाल के घर में घुस गई और घारी में बंधी बछिया पर हमला कर दिया था और बछिया के चीखने पर घर के लोग जाग गए और शोर मचाया तो बाघिन वहां से भाग कर पड़ोसी झोटिल पुत्र सुंदर के घर में घुस गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघिन को रामरानी के घर के पास घेर लिया था और लाठी डंडों से पीट पीट कर उसे मार दिया था। बाघिन के मरने के बाद संभावना जताई जा रही थी कि यह वहीं बाघिन है जो पलिया कोतवाली के पास कुछ घंटे पहले देखी गई थी। लेकिन गुरुवार को एक बार फिर बाघ कुरियाना, बसंतापुर कलां और सेमरीपुरवा में देखा गया। बाघ देखें जाने का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। लोगों का मानना है कि यह वही बाघिन है जो कोतवाली के पास देखी गई थी और अभी भी आबादी के आसपास टहल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।