सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज
Lakhimpur-khiri News - कोतवाली क्षेत्र में 07 मई को एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मंजू देवी अपने पति और बहनोई के साथ दवा लेने जा रही थीं, तभी ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।...

कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट से बाइक सवार एक महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमलापुर निवासी विद्याराम की पत्नी मंजू देवी अपने पति विद्याराम और बहनोई मनोज कुमार के साथ 07 मई को बाइक से दवा लेने जा रही थीं। अलीगंज रोड पर हरीचंद्रा महाविद्यालय हड़ेला फार्म के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। बताते हैं कि ट्रैक्टर लल्लन राठौर पुत्र रामनारायण निवासी बघौड़ा चला रहा था। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उन्हें अर्थोपैडिक डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दी थी। जहां उनका इलाज हो रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।