Tragic Accident in Lakhimpur Dairy Worker Dies After Car Hits Motorcycle दूध बेचने जा रहे दुधिया को कार ने मारी टक्कर, मौत, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Accident in Lakhimpur Dairy Worker Dies After Car Hits Motorcycle

दूध बेचने जा रहे दुधिया को कार ने मारी टक्कर, मौत

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के कोरैया गांव का 35 वर्षीय दुधिया रामजीवन बाइक पर दूध की केन लादकर लखीमपुर जा रहा था। बाबागंज के पास तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 8 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
दूध बेचने जा रहे दुधिया को कार ने मारी टक्कर, मौत

लखीमपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव कोरैया निवासी एक दुधिया बाइक पर दूध की केन लादकर लखीमपुर बेचने आ रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफतार कार ने दुधिया की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हालात में दुधिया को इलाज के लिए जिला अस्पताल एंबुलेंस से भिजवाया। यहां पर उसकी मौत हो गई। कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव कोरैया निवासी सियाराम का 35 वर्षीय बेटा रामजीवन मंगलवार की देर शाम करीब नौ बजे बाइक पर दूध की केन लादकर लखीमपुर बेचने आ रहा था।

जैसे ही वह बाबागंज के पास पहुंचा था पीछे से आ रही तेज रफतार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में रामजीवन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से रामजीवन को जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।