Tragic Death of 2-Year-Old in Bucket Accident at Home in Semra Ghat पानी भरी बाल्टी में डूबा मासूम, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Death of 2-Year-Old in Bucket Accident at Home in Semra Ghat

पानी भरी बाल्टी में डूबा मासूम

Lakhimpur-khiri News - मैगलगंज थाना क्षेत्र के सेमरा घाट गांव में एक दो वर्षीय बच्चे की घर के शौचालय में रखी बाल्टी के पानी में डूबने से मौत हो गई। हरजिंदर सिंह का बेटा खेलते समय बाल्टी में गिर गया। परिवार की आर्थिक स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 18 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
पानी भरी बाल्टी में डूबा मासूम

चपरतला। मैगलगंज थाना क्षेत्र के सेमरा घाट गांव में एक अबोध बच्चे की घर में बने शौचालय में रखी बाल्टी के पानी में डूब कर मौत हो गई l मैगलगंज थाना क्षेत्र के सेमरा घाट में हरजिंदर सिंह गांव के पास फार्म पर घर बनाकर रहते थे l जिनके परिवार में वह, उनकी पत्नी और तीन बच्चे थे l हरजिंदर सिंह की दो बेटियां हैं और एक बेटा था जो सबसे छोटा था और उसकी भी मौत हो गई l हरजिंदर सिंह की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होने की वजह से वह कंबाइन मशीन पर काम करते थे l सुबह के समय जब पत्नी किसी कार्य में व्यस्त थी, तभी उनका दो वर्षीय पुत्र खेलते हुए घर में बने शौचालय के पास जा पहुंचा शौचालय में पानी से भरी एक बाल्टी रखी हुई थी। जिसमें वह खेलने लगा अचानक से खेलते-खेलते ही वह उल्टा होकर उसी बाल्टी में गिर गया और उसी में दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।