इंटर में 82.42 फीसदी बच्चे सफल, बेहजम की यशी बनी जिला टॉपर
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें 82.42 प्रतिशत छात्र सफल रहे। 48307 छात्रों में से 46819 ने परीक्षा दी। पहले स्थान पर यशी रस्तोगी (91.60%) रहीं। ओम सांई लीलाकुंआ के अमन...

लखीमपुर। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी शुक्रवार को घोषित हुआ। जिसमें इस बार 82.42 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे। इस साल 48307 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण था। जिनमें से 46819 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 38590 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए। परिणाम आते ही छात्रों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इस बार यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के परिणाम में ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों का दबदबा देखा गया। जिले में पहला स्थान बेहजम के राजरानी माता इंटर कालेज की यशी रस्तोगी ने 91.60 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। टॉप टेन लिस्ट में दूसरे स्थान पर ओम सांई लीलाकुंआ के अमन वर्मा रहे जिन्होंने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर आदर्श विद्या मंदिर लखीमपुर के शिवा वर्मा रहे। जिन्होंने 90.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। चौथे स्थान पर चन्द्रप्रभा खमरिया के अंकित कुमार रहे, जिन्होंने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। पांचवे स्थान पर तीन छात्राएं संयुक्त रूप से रहे। जिन्होंने 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इनमें जीजीआईसी लखीमपुर की अंशिका वर्मा, नवभारत पब्लिक स्कूल महेवागंज की आकांक्षा वर्मा, और आर.एम. ज्ञानदायिनी स्कूल राजापुर की निशी रही। छठे स्थान पर कुंवरखुश्वक्त राय लखीमपुर की कुलशुम रहीं। जिन्होंने 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सातवें स्थान पर दो छात्रों ने कब्जा जमाकर 89.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इनमें विद्या मंदिर गोला के अनमोल वर्मा और आरपी कालेज बाजूडिहा के समीर वर्मा शामिल हैं। आठवें स्थान पर सनातन धर्म बालिका इं. कालेज लखीमपुर की सौम्या वर्मा और गुरूनानक इंण्टर कालेज आशिफ नगर के मार्केण्डेय मिश्रा रहे। जिन्होंने 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। नौवें स्थान पर सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलरायां के अर्पित वर्मा और दीनदयाल के शोभित गिरी रहे जिन्होंने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दसवें स्थान पर दो छात्र-छात्राएं रहे जिन्होंने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इनमें विद्या मंदिर गोला की आस्था भारद्वाज और बज्जा लाल इंटर कालेज बचगाव के निहाल श्रीवास्तव शामिल हैं। इस बार इंटरमीडिएट में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का दबदबा देखने को मिला खासकर बेहजम, गोला और लखीमपुर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।