शरारती तत्वों ने खंडित की मूर्तियां, एसडीएम के समझाने पर माने लोग
Lakhimpur-khiri News - हैदराबाद के ग्राम बेलवा में एक मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों को शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात तोड़ दिया। घटना से गांव में तनाव फैल गया, और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत...

हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा में एक मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियां शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात खंडित कर दी गईं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव पैदा हो गया। सूचना पर हैदराबाद थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मूर्तियां रात के अंधेरे में तोड़ी गई हैं। फिलहाल, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। एसडीएम गोला विनोद गुप्ता व गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। यह घटना शुक्रवार की रात की है। थाना हैदराबाद के गांव बेलवा वीर बाबा का स्थान है। इस स्थान मे कई छोटे छोटे मन्दिर बने हुए है। शुक्रवार की रात एक मंदिर में घुसकर कुछ शरारती तत्वों ने मन्दिर में घुसकर मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी। इस घटना की खबर आग की तरह इलाके मे फैल गई। सूचना पाकर एसडीएम गोला विनोद कुमार गुप्ता, सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक गोला चंद्र शेखर सिंह, मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, नीमगांव एस ओ सुनीता कुशवाहा, हैदराबाद एसओ प्रवीर गौतम, एसएसआई संत पाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। गांव वाले इस घटना से काफ़ी नाराज थे। एसडीएम विनोद गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया था। पंडित जी को बुलाकर खंडित मूर्तियों का विधिवत विसर्जन किया जाएगा और शीघ्र ही नई मूर्तियां प्रतिस्थापित की जाएंगी। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। गांव में शांति और कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात है। प्रशासन की सतर्कता और स्थानीय लोगों की समझदारी के चलते स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।