सांड़ के हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के गांव गोपालापुर निवासी 35 वर्षीय नन्द किशोर बाजार से सामान खरीदने गए थे, तभी एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर चोट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के तीसरे दिन उनकी...

लखीमपुर। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव गोपालापुर निवासी एक युवक बाजार सामान लेने गया था। अचानक सांड ने युवक पर हमला कर दिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान घटना के तीसरे दिन युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव गोपालापुर निवासी काशीराम का 35 वर्षीय पुत्र नन्द किशोर शुक्रवार की शाम कटौली में बाजार से सामान खरीदने गया था। बाजार नन्द किशोर को एक सांड ने उठाकर पटक दिया। हादसे में नन्द किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसक पहले एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में नन्द किशोर की इलाज के दौरान रविवार की देर रात मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।