गड्ढे में बाइक पलटने से युवक की मौत
Lakhimpur-khiri News - गड्ढे में बाइक पलटने से 23 वर्षीय गुरूसिमरन सिंह की मौत हो गई। वह अपने घर लौट रहा था जब उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों...

गड्ढे में बाइक पलटने से घायल हुए युवक की मौत हो गई। युवक अपने घर जा रहा था और बाइक गड्ढ़े में पड़कर अनियंत्रित होकर पलट गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पलिया की बिजौरिया ग्राम पंचायत के सैय्यद पुरवा निवासी 23 वर्षीय गुरूसिमरन सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह पलिया अपनी बाइक से गया था। वहां से काम निपटाकर देर शाम वह पलिया निघासन रोड होते हुए अपने घर की रोड पर होते हुए गंतव्य को जा रहा था। इसी बीच बिजौरिया रोड पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में पलट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पुलिस को मिली तो उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है और उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।