कृषक से रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
Lalitpur News - तालबेहट में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। एक किसान ने अपनी खतौनी में नाम सही कराने के लिए लेखपाल राजेन्द्र रजक से 5000 रुपये की रिश्वत मांगी। किसान ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और लेखपाल को...

तालबेहट। जनपद में रिश्वतखोरी के मामले एक के बाद एक उजागर हो रहे हैं। जिला मुख्यालय पर महिला से रिश्वत लेते सींचपाल को एंटी करप्शन के हाथों पकड़े गए अभी सप्ताहभर भी नहीं बीता था कि तालबेहट स्थित पाठक मोहल्ले में किसान से पांच हजार रुपये घूस रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की गयी। तालबेहट तहसील अन्तर्गत ग्राम हंसारी निवासी अमिताब कुमार पुत्र जगदीश सिंह ने बताया उनकी माता की मृत्यु उपरांत उनके नाम पर दर्ज जमीन तीनों भाइयों लल्लूराजा, कल्याण सिंह और अनिल कुमार के नाम आ गयी। खतौनी में अमिताब की जगह अनिल कुमार अंकित हो गया था। उसने खतौनी में नाम सही कराने के लिए तत्कालीन एसडीएम तालबेहट को दिनांक 09 अक्तूबर 2023 को प्रार्थना पत्र दिया था। उपजिलाधिकारी ने 09 अक्तूबर 2023 को ही नायब तहसीलदार से इस संबंध में आख्या मांगी थी। जब वह तहसीलदार से मिला तो उन्होंने लेखपाल से रिपोर्ट लगवाने के लिए कहा गया। शिकायतकर्ता अपने क्षेत्र के लेखपाल राजेन्द्र रजक से मिला तो उन्होंने मामले को काफी पुराना बताते हुए जल्द काम के लिए 5000 रुपये मांगे। शिकायतकर्ता अपने वैध कार्य को कराने के लिए रिश्वत नहीं देना चाहता था। उसने रिश्वत मांगने वाले लेखपाल को रंगे हाथों पकड़वाने का निर्णय लिया। जिसके बाद उसने भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी से सम्पर्क किया और उनको पूरे प्रकरण की जानकारी दी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी ने जाल बिछाया। तहसील से कुछ दूर स्थित पाठक मोहल्ले में लेखपाल ने जैसे ही युवक से पांच हजार रुपये रिश्वत ली तभी भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी की टीम ने उसको रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। टीम रिश्वतखोर लेखपाल राजेंद्र रजक को तालबेहट कोतवाली ले गयी। यहां उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराने की कार्रवाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी इकाई के निरीक्षक शादाब खान, निरीक्षक ठाकुर दास, निरीक्षक श्याम सिंह, सूर्येन्द्र प्रताप सिंह, मोहम्म आरिफ, इरशाद खा, राहुल कुशवाहा, ओमकार सिंह, जितेन्द्र सिंह, शिवम् गुप्ता, शिवम कुमार द्विवेदी, शंकर लाल, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।