लव यू डियर...महिला कर्मचारी को भेजी दिल वाली इमोजी, सामने आई इंजीनियर साहब की करतूत
बरेली जिले के बिजली विभाग में तैनात इंजीनियर महावीर सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उन पर पहले ही रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं। अब उनकी महिला कर्मचारी के साथ चैटिंग का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया है।

बरेली जिले के बिजली विभाग में तैनात इंजीनियर महावीर सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उन पर पहले ही रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं। अब उनकी महिला कर्मचारी के साथ चैटिंग का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया है। चैट में इंजीनियर साहब अशोभनीय और आपत्तिजनक चैट करते दिखे दिखे। दरअसल इंजीनियर साहब का जिस महिला कर्मचारी के साथ चैटिंग का स्क्रीन शॉट वायरल हुआ है वह कम्प्यूटर ऑपरेटर है। आरोप है कि इंजीनियर उस पर रोज गुड मॉर्निंग और गुड ईवनिंग के मैसेज भेजने का दबाव बनाया था।
महिला कर्मचारी ने जब मैसेज भेजा तो बदले में इंजीनियर साहब ने उसे लव यू, मिस यू और दिल वाली इमोजी भेजना शुरू कर दी। इस पर महिला कर्मचारी ने शिकायत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में कर दी। शिकायत के बाद जांच भी हुई लेकिन बाद में मामला दब गया। दोबारा से जब महिला कर्मचारी की चैटिंग का स्क्रीन शॉट वायरल हुआ तो इंजीनियर साहब की पूरी पोल खुल गई। मामला अब वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच चुका है। इंजीनियर साहब से अब स्पष्टीकरण मांगा गया है। शासन ने भी रिपोर्ट तलब कर ली है।
ठेकेदार से रिश्वत लेते भी वायरल हुआ है वीडियो
33 केवी वर्टिकल के अधिशासी अभियंता महावीर सिंह का कार्यालय में ठेकेदार से घूस लेते वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो 17 मार्च का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक्सईएन कार्यालय में बिजली निगम के एक ठेकेदार नाजिम से रुपये लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रुपये लेने से पहले वह ठेकेदार को परिसर में कैमरा लगा होने की जानकारी भी दे रहे हैं। बाद में अपनी मेज की दराज खोलकर ठेकेदार से उसमें दो नोटों की गड्डी रखवाते साफ दिख रहे हैं। इस संबंध में जब एक्सईएन का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो कई बार फोन करने पर भी उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। न ही उन्होंने भेजे गए संदेश का कोई उत्तर दिया। हालांकि इस मामले में अधीक्षण अभियंता नगरीय ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही कार्रवाई के लिए मुख्य अभियंता को पत्राचार किया है। मुख्य अभियंता वितरण प्रथम जोन ज्ञान प्रकाश ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी पर दो सदस्यी कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।