जनता को नि:शुल्क कानूनी सलाह दिलाएगी आम आदमी पार्टी
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जनता को नि:शुल्क कानून सलाह दिलाने

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जनता को नि:शुल्क कानूनी सलाह दिलाने का ऐलान किया है। पार्टी के प्रदेश इकाई के अधिवक्ता प्रकोष्ठ की पहली बैठक में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने अधिवक्ताओं को लोकतंत्र का प्रहरी बताते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था को जनहित से जोड़ने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अधिवक्ताओं का मजबूत संगठन बनाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी। वहीं वरिष्ठ नेता प्रिंस सोनी ने पार्टी संगठन को सशक्त बनाने के लिए अधिवक्ताओं के योगदान की सराहना की और कहा कि जनता को नि:शुल्क कानून सलाह दिलाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी।
अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने कहा कि एक ऐसी पार्टी, जो आम आदमी की आवाज़ को बुलंद करने में विश्वास रखती है, अब अधिवक्ताओं के मंच को सशक्त बनाने के लिए हमारे बीच एक सशक्त मंच प्रदान कर रही है। यह अधिवक्ता प्रकोष्ठ केवल एक संगठनात्मक इकाई नहीं है, बल्कि एक विचार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।