Akhilesh Yadav Criticizes BJP s Land Acquisition and Labor Rights Policies बुंदेलखंड में किसानों की जमीनें जबरन हड़प रही सरकार: अखिलेश यादव, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Criticizes BJP s Land Acquisition and Labor Rights Policies

बुंदेलखंड में किसानों की जमीनें जबरन हड़प रही सरकार: अखिलेश यादव

Lucknow News - विशेष संवाददाता, लखनऊ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
बुंदेलखंड में किसानों की जमीनें जबरन हड़प रही सरकार: अखिलेश यादव

विशेष संवाददाता, लखनऊ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी और सरकार की कार्यशैली पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में अधिकारी गरीब किसानों की बेशकीमती जमीनें जबरन हड़प रहे हैं। प्रदेश सरकार में किसानों से ज्यादा शोषण गरीब मजदूरों का हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की जमीन और मजदूरी का अधिकार छीन रही है। भाजपा सरकार सब कुछ बेचने पर उतारू है। यह सरकारी सम्पत्तियाँ बढ़ाने वाली नहीं बेचने वाली सरकार है। सपा जेपीएनआईसी खरीदने के लिए तैयार अखिलेश यादव मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्लासियों मॉल बेच दिया, किसान बजार बेच दिया और अब जेपीएनआईसी बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जेपीएनआईसी बेचना चाहती है तो हम समाजवादी लोग इसे खरीदने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जेपीएनआईसी से समाजवादियों का भावनात्मक और वैचारिक लगाव है। उन्होंने देशभर के समाजवादियों से अपील की कि वे जेपीएनआईसी खरीदने में हमारा सहयोग करें। सरकार जेपी एनआईसी को बेचने की प्रक्रिया तय करे। अखिलेश ने कहा कि पार्टी ‘समाजवादी मजदूर सम्मेलन करेगी। मजदूरों का सम्मान और सुविधाएं बढ़ाये बिना देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं बढ़ेगी। सरकार दावा करती है कि अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे और चौथे नम्बर पर पहुंच रही है लेकिन मजदूरों की भी सुविधाओं पर सरकार कोई बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी मजदूर सभा ने एक राजनीतिक कलेण्डर बनाया है उसी के तहत कार्य करेगी। समाजवादी मजदूर सभा (एसएमएस) मजदूरों की समस्या को पार्टी तक पहुंचायेगी। आगरा में हुआ एनकाउंटर फर्जी अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बिना असली नाम जाने एनकाउण्टर हो रहा है तो वह फेक नहीं तो क्या है? भाजपा सरकार जाति विशेष को बदनाम करने के लिए आज एनकाउण्टर करने वाले का नाम अमन यादव नाम जानबूझ कर चलवाया। समाजवादी पार्टी की मांग है कि एनकाउण्टर का फर्जी नाम चलवाने वाले अधिकारी को निलम्बित किया जाए। कुछ लोग जाति विशेष को बनाम करना चाहते है, यह अपराधिक कृत्य है। अखिलेश यादव ने साक्षी महाराज द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा कि जिस दिन हम चाहेंगे साक्षी महाराज समाजवादी पार्टी में आ जाएंगे। हम जिस दिन अपील करेंगे वो उस दिन पीडीए की लड़ाई के लिए हमारी पार्टी में आ जाएंगे और उन्हीं के दबाव में ही सरकार जातीय जनगणना करा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।