जो गुलशन पर मुकदमे लिखवा रहे अबकी उनका जीतना मुश्किल:अखिलेश
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रतापगढ़ के कुंडा से

लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रतापगढ़ के गुलशन यादव के खिलाफ कौन लोग एफआईआर लिखवा रहे हैं। न केवल आर्थिक रूप से तोड़ा जा रहा है बल्कि प्रताड़ित किया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि जो ऐसा करवा रहे हैं वह इस बार जीत नहीं पाएंगे। पीडीए उन्हें हराएगा। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि बसपा द्वारा उनके बारे में किए गए फैसले को वह वापस न लेते। अखिलेश यादव का इशारा मायावती द्वारा राजाभैया पर लगाए गए पोटा कानून की ओर था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।