दरवाजे पर खड़े होने पर मारपीट में दो घायल
Prayagraj News - सरायइनायत थाना क्षेत्र के जीटी रोड सरपतीपुर में एक मामूली विवाद के चलते दो युवकों को लाठी से पीटा गया। पीड़ित रामभवन बिंद और उसके चचेरे भाई को मकान मालिक से विवाद के बाद घायल किया गया। पुलिस ने चार...

सरायइनायत थाना क्षेत्र के जीटी रोड सरपतीपुर में सोमवार शाम मामूली विवाद पर एक पक्ष ने दो युवकों को लाठी से पीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सरपतीपुर निवासी तीर्थराज बिंद का 18 वर्षीय पुत्र रामभवन बिंद अपने चचेरे भाई विजय बिंद के साथ जीटी रोड चौराहे पर चाट खाने गया था। उसी वक्त आंधी के संग बारिश भी होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों पास में ही एक मकान के बाहर छज्जे के नीचे खड़े हो गए। शटर में धक्का लगने पर मकान मालिक ने विरोध जताया।
इसी विवाद में दोनों युवकों की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने घायलों सहित आरोपियों को थाने ले लाई। रामकृष्ण बिंद की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद शहीद, मो. जमील, चांद और आनत के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।