Youth Assaulted Over Minor Dispute in Sarpatipur Police File Case दरवाजे पर खड़े होने पर मारपीट में दो घायल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsYouth Assaulted Over Minor Dispute in Sarpatipur Police File Case

दरवाजे पर खड़े होने पर मारपीट में दो घायल

Prayagraj News - सरायइनायत थाना क्षेत्र के जीटी रोड सरपतीपुर में एक मामूली विवाद के चलते दो युवकों को लाठी से पीटा गया। पीड़ित रामभवन बिंद और उसके चचेरे भाई को मकान मालिक से विवाद के बाद घायल किया गया। पुलिस ने चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 6 May 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
दरवाजे पर खड़े होने पर मारपीट में दो घायल

सरायइनायत थाना क्षेत्र के जीटी रोड सरपतीपुर में सोमवार शाम मामूली विवाद पर एक पक्ष ने दो युवकों को लाठी से पीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सरपतीपुर निवासी तीर्थराज बिंद का 18 वर्षीय पुत्र रामभवन बिंद अपने चचेरे भाई विजय बिंद के साथ जीटी रोड चौराहे पर चाट खाने गया था। उसी वक्त आंधी के संग बारिश भी होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों पास में ही एक मकान के बाहर छज्जे के नीचे खड़े हो गए। शटर में धक्का लगने पर मकान मालिक ने विरोध जताया।

इसी विवाद में दोनों युवकों की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने घायलों सहित आरोपियों को थाने ले लाई। रामकृष्ण बिंद की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद शहीद, मो. जमील, चांद और आनत के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।