Bahraich: Merchant dies in road accident बहराइच: व्यापारी की सड़क हादसे में मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan

बहराइच: व्यापारी की सड़क हादसे में मौत

बहराइच-गोंडा हाईवे पर वाहन की ठोकर से पयागपुर के व्यवसाई की मौत हो गई।   पयागपुर थाना क्षेत्र के कोटबाजार निवासी बेकरी व्यवसाई विष्णु कुमार वैश्य अपने साथी मनीष वैश्य के साथ शनिवार को बहराइच गए...

हिन्दुस्तान संवाद पयागपुर बहराइच। Sun, 15 July 2018 02:10 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच: व्यापारी की सड़क हादसे में मौत

बहराइच-गोंडा हाईवे पर वाहन की ठोकर से पयागपुर के व्यवसाई की मौत हो गई।  
पयागपुर थाना क्षेत्र के कोटबाजार निवासी बेकरी व्यवसाई विष्णु कुमार वैश्य अपने साथी मनीष वैश्य के साथ शनिवार को बहराइच गए थे। जहां से बाइक से लौट रहे थे। बहराइच - गोंडा रोड पर कोल्हुआ के पास सामने से आ रहे वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। इस हादसे में विष्णु की मौके पर मौत हो गई, जबकि मनीष घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने विष्णु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विष्णु की मौत से कोटबाजार के व्यापारियों ने शोक में बाजार बन्द रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।