Balrampur Hospital Introduces New Corridor for Emergency Patients to Ward इमरजेंसी से वार्ड तक कॉरिडोर से जाएंगे मरीज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBalrampur Hospital Introduces New Corridor for Emergency Patients to Ward

इमरजेंसी से वार्ड तक कॉरिडोर से जाएंगे मरीज

Lucknow News - बलरामपुर अस्पताल में इमरजेंसी से वार्ड तक मरीजों के लिए नया कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इससे मरीजों को गर्मी और बारिश में भी जल्दी शिफ्ट किया जा सकेगा। अब इमरजेंसी से एसएसबी तक जाने में कम समय लगेगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 7 March 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
इमरजेंसी से वार्ड तक कॉरिडोर से जाएंगे मरीज

बलरामपुर अस्पताल में इमरजेंसी से वार्ड में जाने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। इमरजेंसी से वार्ड तक जाने वाले मरीजों को अब कॉरिडोर से जाना पड़ेगा। इससे मरीजों को वार्ड पहुंचने में कम समय लगेगा। साथ ही कड़ी धूप या बारिश में मरीज को इमरजेंसी से वार्ड तक जाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तीमारदारों की भी दुश्वारियां कम होंगी। बलरामपुर अस्पताल में 776 बेड पर मरीजों की भर्ती की जाती है। रोजाना इमरजेंसी में 24 घंटे में 160 से 180 मरीज भर्ती किए जाते हैं। इन मरीजों को इमरजेंसी के प्रथम तल और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) स्थित इमरजेंसी में भर्ती किया जाता है। मुख्य इमरजेंसी से एसएसबी जाने के लिए मरीजों को थोड़ा घूमकर जाना पड़ता रहा है। अब मुख्य इमरजेंसी से एसएसबी को सीधे जोड़ने का काम का चल रहा है। मुख्य इमरजेंसी से एसएसबी तक कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इस कॉरिडोर को शेड से ढका जा रहा है। कॉरिडोर तैयार हो जाने के बाद मरीजों को सीधे बिना रुकावट के एसएसबी पहुंचाया जा सकेगा।

मुख्य इमरजेंसी से गर्मियों और बारिश के दिन में मरीज को शिफ्ट करने में काफी परेशानी का सामना तीमारदारों और अस्पताल के कर्मचारियों को करना पड़ता था। सबसे अधिक परेशानी बारिश के दिनों में होती थी। इमरजेंसी से मरीज को खुले में सड़क से ले जाने के लिए बारिश रुकने का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन कॉरिडोर बन जाने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही मुख्य इमरजेंसी से एसएसबी तक मरीज को शिफ्ट करने में कम समय भी लगेगा।

वर्जन

मुख्य इमरजेंसी के पीछे से एसएसबी तक जाने वाला रास्ता (कॉरिडोर) तैयार हो रहा है। शेड से ढके हुए कॉरिडोर को एसएसबी से जोड़ दिया जाएगा। इससे मरीज, तीमारदारों को गर्मी, बारिश समेत अन्य मौसम में आसानी से शिफ्ट किया जा सकेगा। कम समय में इमरजेंसी से एसएसबी तक मरीज पहुंच सकेगा।

डॉ. संजय तेवतिया, कार्यवाहक निदेशक बलरामपुर अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।