Balrampur Hospital Patients Troubled by Cockroaches and Bedbugs Despite Pest Control Efforts बलरामपुर में मरीज कॉकरोच, खटमल से परेशान, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBalrampur Hospital Patients Troubled by Cockroaches and Bedbugs Despite Pest Control Efforts

बलरामपुर में मरीज कॉकरोच, खटमल से परेशान

Lucknow News - बलरामपुर अस्पताल में मरीज और तीमारदार काकरोच, खटमल और कीड़ों से परेशान हैं। अस्पताल प्रशासन ने दवाओं का छिड़काव करवाया है लेकिन समस्याएं बनी हुई हैं। तीमारदारों ने नाराजगी जताते हुए शिकायत की है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 5 April 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर में मरीज कॉकरोच, खटमल से परेशान

बलरामपुर अस्पताल में मरीज और तीमारदार बेड और वार्ड में काकरोच, खटमल और कीड़ों से परेशान हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जागे अस्पताल प्रशासन ने कई वार्डों में दवाओं का छिड़काव करवाया है। बलरामपुर अस्पताल में तमाम वार्डों में 776 बेड हैं। अस्पताल में हमेशा करीब 500 से अधिक मरीज इमरजेंसी, आईसीयू समेत अन्य वार्डों में भर्ती रहते हैं। अस्पताल की सफाई व्यवस्था का जिम्मा निजी कंपनी पास है। वहीं, पेस्ट कंट्रोल का अनुबंध दूसरी कंपनी से है। अस्पताल प्रशासन हर माह हजारों रुपए कॉकरोच मारने के नाम पर फूंक रहा है। इसके बाद भी वार्ड व बेड में कॉकरोच पनप रहे हैं। इसे लेकर तीमारदारों ने ​नाराजगी जताते हुए अफसरों से शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि कंपनी पेस्ट कंट्रोल के नाम पर खेल कर रही है। रोस्टर के हिसाब से दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। नतीजा कीड़े, खटमल से मरीजों, तीमारदारों को सोने के अलावा काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। भोजन व दूसरे सामान पर कीड़े टहलते रहते हैं। अस्पताल की न्यू बिल्डिंग के वार्ड में कॉकरोच होने की​ शिकायत पर अफसरों ने शनिवार को निजी कंपनी के कर्मचारियों को बुलाकर दवाओं का छिड़काव कराया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कंपनी को पेस्ट कंट्रोल ठीक ढंग से करने की हिदायत दी गई है। इसके बाद भी ​शिकायत​ मिली तो अनुबंध समाप्त किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।