Body of Ankush Kanaujia Found Under Overbridge Family Suspects Murder बाराबंकी के ध्यानार्थ:: उतरेठिया ओवरब्रिज के नीचे मिला युवक का शव, हत्या का आरोप, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBody of Ankush Kanaujia Found Under Overbridge Family Suspects Murder

बाराबंकी के ध्यानार्थ:: उतरेठिया ओवरब्रिज के नीचे मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

Lucknow News - शनिवार को उतरेठिया ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के किनारे 24 वर्षीय अंकुश कनौजिया का शव मिला। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। अंकुश की बाइक दो दिन पहले ओवरब्रिज पर मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी के ध्यानार्थ:: उतरेठिया ओवरब्रिज के नीचे मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

उतरेठिया ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में शनिवार को अंकुश कनौजिया (24) का शव मिला। दो दिन पहले उसकी बाइक ओवरब्रिज पर खड़ी मिली थी। परिवार वालों ने हत्याकर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से बाराबंकी के बल्ला परेवा निवासी अंकुश कनौजिया (24) वृन्दावन योजना सेक्टर-6 में रहकर कपड़े धुलाई का काम करता था। ममेरे भाई दिलीप कनौजिया ने बताया कि एक अप्रैल को अंकुश कपड़े देने बाइक से निकला था। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। पहले भी वह अक्सर बिना बताए चला जाता था।

एक दो दिन बाद वह खुद ही लौट आता था। इसलिए उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई गई। शनिवार सुबह पीजीआई कोतवाली पुलिस का फोन आया कि अंकुश का शव उतरेठिया ओवरब्रिज के पास झाड़ियों में मिला है। दो दिन पहले रात में ओवरब्रिज पर उसकी बाइक भी खड़ी मिली थी। पोस्टमार्टम हाउस आए ममेरे भाई दिलीप कनौजिया ने अंकुश की हत्याकर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। चार भाइयों में अंकुश तीसरे नंबर पर था। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार को आरपीएफ ने ओवरब्रिज के नीचे एक युवक का शव मिलने सूचना दी थी। परिवार को सूचना दे दी गई है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अंदेशा जताया जा रहा है कि हादसे के समय अंकुश शराब के नशे में था। बाइक से उतरने के बाद ओवरब्रिज से नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई। अंकुश के पास से उसका मोबाइल फोन व अंगूठी बरामद हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।