50 बीघा में पांच अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
Lucknow News - -प्रवर्तन जोन-2, जोन-3 एवं जोन-4 की टीम ने की कार्रवाई -एलडीए ने अवैध प्लाटिंग पर

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को शहर में अवैध प्लाटिंग प्लाटिंग पर बुलडोजर चला। प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज, काकोरी व बीकेटी क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना 50 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की जा रही 05 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि विनोद उर्फ गुड्डू व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के सोनई कजेहरा के ग्राम-विरूखम्भा में किसान पथ के किनारे 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह नवनीत तिवारी व अन्य द्वारा सोनई कजेहरा में माइनर के किनारे लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करायी जा रही थी। वहीं शोएब खान, शिवराम रावत, विजय कुमार व अन्य द्वारा सोनई कजेहरा में किसान पथ, माइनर के किनारे 10 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन दल द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
अवैध संगम सिटी पर चला बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि कैलाश सिंह, मोहम्मद शोएब खान व अन्य द्वारा काकोरी में हरदोईया रोड पर ग्राम-पलहेन्द्रा में 08 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए संगम सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसे ध्वस्त किया गया।
अवैध साईं विहार का ध्वस्तीकरण
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि यूनिवर्सल ग्रुप के राम सिंह, बलजीत सिंह व एसके त्रिपाठी द्वारा बीकेटी में तहसील रोड पर ग्राम-साढ़ामऊ में 18 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए साईं विहार गोकुलधाम नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी। जिसमें डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।