एयरपोर्ट पर महिला यात्री के चेकइन बैगेज से गायब हुए 20 हजार
Lucknow News - मुम्बई पहुंचने के बाद महिला को रुपये गायब होने का पता चला सरोजनीनगर थाने में

लखनऊ एयरपोर्ट पर मुम्बई जा रही महिला यात्री के चेक इन बैगेज से 20 हजार रुपये कैश चोरी हो गए। मुम्बई पहुंचने के बाद महिला को इसका पता चला। लखीमपुर खीरी की रहने वाली महिला यात्री की तहरीर पर सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। लखीमपुर खीरी कपूरथला सिविल लाइंस निवासी प्रगति श्रीवास्तव मुम्बई में कार्यरत हैं। वहां अंधेरी बरिहन स्थित बैंक ऑफिसर्स कालोनी में रहती हैं। तहरीर के अनुसर 15 मार्च को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 626 से वह मुम्बई गईं थी। उनके चेक इन बैगेज में 20 हजार रुपये रखे हुए थे। चेक इन बैगेज यात्री एयरलाइंस के काउंटर पर जमा कर देता है। इसके बाद उसे विमान के कार्गो में रखा जाता है। गंतव्य पर पहुंचने के बाद यात्री को बैगेज कन्वेयर बेल्ट से मिल जाता है।
मुम्बई में खंगाली गई फुटेज
प्रगति के अनुसर लखनऊ एयरपोर्ट पर उन्होंने बैगेज की जांच की थी, उस वक्त पैसा उसमें रखा हुआ था। पहले उन्होंने मुम्बई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की मदद से सीसी कैमरों की फुटेज देखी। वहां पर बैगेज के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। प्रगति ने मुम्बई में तहरीर दी थी जिसे बुधवार को ऑनलाइन सरोजनीनगर थाने में ट्रांसफर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।