काकोरी एमसीएच अस्पताल में बिना इलाज लौटाए जा रहे बच्चे
Lucknow News - काकोरी में 50 बेड के मदर एंड चाइल्ड अस्पताल का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन ओपीडी में बच्चों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। अस्पताल में केवल एक बाल रोग विशेषज्ञ तैनात हैं, जिनकी रात की ड्यूटी सीएचसी...

काकोरी में 50 बेड के मदर एंड चाइल्ड अस्पताल (एमसीएच) का संचालन शुरू करवा दिया गया है, लेकिन अस्पताल की ओपीडी में बच्चों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ रहा है। यहां एक बाल रोग विशेषज्ञ तैनात हैं, लेकिन उनकी रात्रि ड्यूटी सीएचसी काकोरी में लगा दी गई है। इस वजह से ओपीडी में बच्चों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले ही सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने काकोरी एमसीएच इकाई का निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया था। एमसीएच का संचालन तो सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश ने शुरू कर दिया, लेकिन एमसीएच के डॉक्टरों की ड्यूटी सीएचसी में लगाई जा रही है। एमसीएच में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार तैनात हैं। उनकी ड्यूटी रात में सीएचसी में लगा दी जा रही है। इससे वह एमसीएच की बाल रोग ओपीडी में अगले दिन सुबह ड्यूटी नहीं कर पाते हैं। बच्चों को बिना इलाज के ही लौटना पड़़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।