भविष्य के लक्ष्य पर बच्चे बोले...डीएम बन कर सेवा करेंगे
Lucknow News - डीएम ने 12 मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया ब्रांड...

डीएम ने 12 मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया ब्रांड एम्बेस्डरलखनऊ प्रमुख संवाददाताहाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावियों को सोमवार डीएम ने सम्मानित किया। साथ ही इन छात्रों से बातचीत भी की। इस दौरान जब उनसे पूछा कि भविष्य में क्या बनने का लक्ष्य है? तो एक साथ अधिसंख्य बच्चे बोले कि...प्रशासनिक अधिकारी (डीएम) बनकर जनता की सेवा करना चाहते हैं। इस पर डीएम और हॉल में मौजूद अन्य अफसरों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई।कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में डीएम अभिषेक प्रकाश ने अलीशा अंसारी, अंकित मिश्रा, अपूर्वा शुक्ला, सलोनी सिंह, अमन कुमार द्विवेदी, अंजलि वर्मा, मंतशा अंसारी इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले केशव, अभिजीत, आयुष्मान मिश्रा, जागृति मिश्रा और आस्मां अंसारी को पुरस्कृत किया। छात्रों को पुरस्कार स्वरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लिखी पुस्तक ‘एक्जाम वारियर्स, ‘विवेकानन्द, भूतपूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी रचित ‘चुनी हुई कविताएं, पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तक ‘विंग्स ऑफ फायर भेंट की। डीएम ने इन छात्रों से कहा कि देश का सुनहरा भविष्य उन लोगों के हाथों में है। ऐसे में राष्ट्र सेवा का भाव सर्वोपरि होने चाहिए। डीएम ने इन छात्रों को कोविड-19 के लिए लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी दी। साथ ही उनको ब्रांड एम्बेस्डर बनाए जाने की घोषणा की। छात्रों से कहा कि वे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, निजी स्वच्छता का पालन करने के लिए जागरूक करें। इस मौके पर एडीएम टीजी विश्वभूषण मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।