Congress MP Rakesh Rathore Denied Bail in Sexual Assault Case by Lucknow High Court कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को फिलहाल जमानत नहीं, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCongress MP Rakesh Rathore Denied Bail in Sexual Assault Case by Lucknow High Court

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को फिलहाल जमानत नहीं

Lucknow News - सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को दुराचार के मामले में हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिली। न्यायालय ने विवेचना अधिकारी को 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। पीड़िता की अधिवक्ता ने जमानत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 27 Feb 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को फिलहाल जमानत नहीं

दुराचार के एक मामले के आरोपी सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से गुरूवार को जमानत नहीं मिल सकी। न्यायालय ने मामले में अगली सुनवायी के लिए 11 मार्च की तिथि नियत करते हुए, विवेचनाधिकारी को तलब किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने राकेश राठौर की जमानत याचिका पर सुनवायी करते हुए पारित किया। मामले की बहस के दौरान न्यायालय के पूछने पर विवेचनाधिकारी अनूप शुक्ला ने बताया कि उन्हें विवेचना पूरा करने में दस दिन का और समय लगेगा। इस पर न्यायालय ने कहा कि इसका तात्पर्य है कि 10 मार्च तक विवेचना पूरी हो जाएगी। न्यायालय ने कहा कि 11 मार्च को विवेचनाधिकारी केस डायरी के साथ कोर्ट के समक्ष पेश होकर विवेचना की स्थिति बताएं। वहीं सुनवायी के दौरान पीड़िता की अधिवक्ता पूजा सिंह ने जमानत के विरुद्ध प्रति शपथ पत्र दाखिल किया। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता वीके शाही व शासकीय अधिवक्ता वीके सिंह ने भी प्रति शपथ पत्र दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।