Corruption Allegations in JP International Center Construction Retired IAS Officer Reported पूर्व आईएएस पर कार्रवाई को भेजी रिपोर्ट, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCorruption Allegations in JP International Center Construction Retired IAS Officer Reported

पूर्व आईएएस पर कार्रवाई को भेजी रिपोर्ट

Lucknow News - जेपी इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण में घोटाले के आरोपों के चलते शासन ने केन्द्र को रिपोर्ट भेजी है। रिटायर आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एलडीए के अधिकारियों पर भी जांच तेज की गई है। पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व आईएएस पर कार्रवाई को भेजी रिपोर्ट

जेपी इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण में घोटाले के आरोपित एक रिटायर आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन ने केन्द्र को रिपोर्ट भेज दी है। एलडीए के बाकी तत्कालीन इंजीनियरों के खिलाफ कमिश्नर ने जांच तेज कर दी है। कार्रवाई के साथ ही एलडीए इसके अधूरे काम पूरे कराएगा। इसके बाद संचालन शुरू करेगा। जेपी सेंटर के निर्माण के लिए पहले वर्ष 2012-2013 में 265 करोड रुपये की डीपीआर स्वीकृत हुई थी। फिर बढ़ाकर 665 करोड़ कर दिया। तीसरी बार डीपीआर बढ़ाकर 864 करोड़ रुपये कर दी गई। इस तरह डीपीआर बढ़ाकर इसके निर्माण की लागत बढ़ाई कराई गई। बजट बढ़ाकर घोटाला किया गया।

पूर्व में इसकी कई बार जांच हुई। अब मौजूदा कमिश्नर फिर से इसकी जांच कर रही हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। बिजली के कामों के लिए 209.60 करोड़ रुपये स्वीकृत थे, जिसे बढ़ाकर 249.79 करोड़ रुपये किया गया। इसमें भी घोटाले के आरोप लगे थे। डीपीआर व फाइल गायब, एलडीए ने शासन को बताया नहीं है कोई फाइल इसकी डीपीआर व कुछ फाइलें एलडीए में नहीं हैं। शासन ने इस मामले में एलडीए को फाइल गायब करने वालों के खिलाफ एफआईआर के लिए निर्देशित किया था। एलडीए ने प्रकरण में एफआईआर नहीं दर्ज करायी। करीब दो महीने पहले उसने शासन को पत्र भेजकर बताया कि फाइल व डीपीआर एलडीए में नहीं है। अधिकारियों का कहना हे कि ऐसी कोई फाइल नहीं बनी थी। शासन ने ही डीपीआर में खुद बजट बढ़ाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।